सुपौल। राघोपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, रेल महाप्रबंधक हाजीपुर और रेल मंत्री, भारत सरकार को यात्री हित में रेलवे सुविधाओं के विस्तार और सुधार को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में क्षेत्र की विशेष सामरिक, धार्मिक और भौगोलिक महत्ता का हवाला देते हुए, स्थानीय लोगों ने कई सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड की स्थिति में सुधार और इस क्षेत्र के लिए नई ट्रेनों की आवश्यकता है। खासकर फारबिसगंज से सहरसा तक सुबह 6 बजे नई पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की मांग की गई है, जिससे लोग इलाज, सरकारी कार्य और शिक्षा के लिए सहरसा और सुपौल जा सकेंगे। इसके अलावा, सहरसा ललितग्राम डेमू (05523/24) का फारबिसगंज तक विस्तार और सहरसा पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सरायगढ़ तक विस्तार करने की भी मांग की गई है, जिससे कोसी क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना जाने में आसानी हो।
इसके साथ ही, जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) के सुपौल-राघोपुर होते हुए ललितग्राम तक विस्तार, फारबिसगंज-सहरसा डेमू (05515) की समय सारणी में सुधार और कटिहार से नई दिल्ली तक एक नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की गई है। इसके अलावा, दरभंगा से हावड़ा के लिए नई द्विसप्ताहिक ट्रेन चलाने या मौजूदा ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करके झंझारपुर, राघोपुर और फारबिसगंज होते हुए उसका संचालन करने की भी अपील की गई है।
लोकल लोगों ने जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस (13211/12) की औसत गति में सुधार की मांग करते हुए यह भी कहा कि यात्रा की समयावधि को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। ज्ञापन में इन सुधारों को तत्काल लागू करने की अपील की गई है, ताकि क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिल सके और उनका समय बर्बाद न हो।
कोई टिप्पणी नहीं