पटना। बिहार राज्य इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों, छात्रों एवं इस पद्धति से जुड़े हुए व्यक्तियों की एक आम सभा गाँधी मैदान पटना में आयोजित की गई। इस सभा की अध्यक्षता डॉ. अनिल कुमार झा ने की। सभा का मुख्य उद्देश्य बिहार में एक स्वतंत्र, सुव्यवस्थित और पारदर्शी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विश्वविद्यालय की स्थापना करना था।
सभा में उपस्थित सभी व्यक्तियों ने इस विचार की खुलकर सराहना की और विश्वविद्यालय की शीघ्र स्थापना पर बल दिया। सर्वसम्मति से इस संस्था का नाम बिहार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी प्रस्तावित किया गया। जिसे बाद में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि इस विश्वविद्यालय की स्थाई जमीन का चयन, निबंधन, कार्यालय स्थान का निर्धारण, प्रचार-प्रसार, विकास और संस्थान के हित में आवश्यक कार्य किए जाएंगे।
इसके लिए एक कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। जिसमें डॉ. अनिल कुमार झा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समिति के अन्य निर्वाचित सदस्य में डॉ. निर्भय कुमार झा, डॉ. रोशन राकेश, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. नूपुर राकेश, डॉ. अभय कुमार पांडे, डॉ. सरिता मिश्रा और डॉ. नलिनी राकेश शामिल किये गए।
अध्यक्ष के भाषण के बाद सभा की कार्यवाही समाप्त की गई और सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं