Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर एयरपोर्ट के चालू होने की खुशी में मिठाई का किया वितरण




सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा शनिवार को अपने समर्थकों के साथ शहर के महावीर चौक पर मिठाई वितरित करते हुए वीरपुर एयरपोर्ट को चालू करने के लिए किए गए संघर्ष की सफलता पर खुशी जाहिर की। लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि यह उनके और उनके समर्थकों की लगातार कोशिशों और संघर्ष का नतीजा है कि वीरपुर एयरपोर्ट के संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया और कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश जारी किया गया है।

श्री झा ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा सुपौल जिले में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग की थी। अगर वीरपुर एयरपोर्ट का संचालन संभव नहीं होता, तो वे सहरसा एयरपोर्ट को सुचारू रूप से चालू करने की मांग कर रहे थे। अब उनका संघर्ष और प्रयास रंग लाया है और वीरपुर एयरपोर्ट को जल्द ही चालू किया जाएगा। इससे कोसी क्षेत्र के लोगों को यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी और वे आसानी से दूर-दराज के क्षेत्रों में जा सकेंगे। कहा कि वे सहरसा एयरपोर्ट को भी सुचारू रूप से चालू करने की अपनी मांग को लेकर आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं