Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : विकासात्मक योजनाओं और विभागीय कैंप के आयोजन को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक, दिये गये कई आवश्‍यक निर्देश


सुपौल। निर्मली प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं के प्रचार-प्रसार और विभागीय कैंप आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पंचायत सचिव ने स्वच्छता कर्मियों के अनुपस्थिति का विवरण न मिलने के कारण तीन माह से लंबित मानदेय का मुद्दा उठाया। बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक स्वच्छता कर्मियों की अनुपस्थिति का विवरण उपलब्ध कराया जाए और 17 दिसंबर तक उनका मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कार्य ऐप पर अपडेट न करने वाले स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में कटौती की जाएगी।

बैठक में जीविका बीपीएम ने कचरा उठाव वाले क्षेत्रों में यूजर चार्ज के संग्रहण की समस्या को उठाया। इस पर जागरूकता अभियान चलाने और शुल्क संग्रह को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। जनप्रतिनिधियों ने गांवों में सड़क के किनारे गंदगी फैलने की समस्या भी उठाई, जिसके समाधान के लिए बीडीओ ने मुखिया और जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर समिति बनाकर इस पर काम करने का अनुरोध किया।

इसके अतिरिक्त पंचायतों में क्षतिग्रस्त जल पुनर्भरण इकाइयों की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। मझारी पंचायत के आंगनबाड़ी निर्माण के लिए पूजन कार्य 18 दिसंबर तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव ने घोषणा किया कि पंचायतवार जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। साथ ही, कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, स्वच्छता समन्वयक और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं