Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : हर पंचायत में बनेगी लाईब्रेरी और आरटीपीएस काउंटर

 


सुपौल। जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार हर पंचायत में लाईब्रेरी निर्माण और आरटीपीएस काउंटर की स्थापना की घोषणा की है। प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा और प्रशिक्षु बीडीओ अंजू कुमारी ने बताया कि अब प्रखंड मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि पंचायत स्तर पर ही आरटीपीएस काउंटर की सुविधा उपलब्ध होगी।

सभी पंचायतों में लाईब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा, ताकि लोगों को ज्ञानवर्धन का अवसर मिल सके। इसके अलावा, 2021 से अब तक जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया जाएगा।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विकलांगता का सर्वेक्षण किया जाएगा, जिसके बाद पात्र लाभुकों को मोटराइज्ड और नॉन-मोटराइज्ड साइकिल प्रदान की जाएगी। कुष्ठ कल्याण और अन्य योजनाओं को अभियान मोड में लागू करते हुए 15 दिनों के भीतर लाभुकों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है। पंचायत सेवकों को निर्देश दिया गया है कि वे हर लाभार्थी तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं