सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा स्थित कुशहा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेज गति से आ रही ई-रिक्शा पलट गई, जिससे उस पर सवार सात लोगों में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया।
घायलों में 50 वर्षीय सिकेंद्र राम, 27 वर्षीय मनोज कुमार और 39 वर्षीय छेदनी देवी शामिल हैं, जो कुशहा वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं। डॉ. इरम जकी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सिकेंद्र राम को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर किया गया।
पीड़ित सिकेंद्र राम ने बताया कि वह अपने दामाद मनोज कुमार को त्रिवेणीगंज बाजार में पंजाब जाने वाली बस पकड़ाने के लिए अपने परिवार के अन्य सदस्य के साथ ई-रिक्शा में जा रहे थे, तभी चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए टर्निंग पर नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा पलट गया।
कोई टिप्पणी नहीं