Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : फाइनेंस कर्मी से सवा लाख की लूट, अपराधियों ने पैर में गोली मारकर दिया वरदात को अंजाम




सुपौल। जिले के जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज के समीप गुरुवार देर शाम एक लूट की वारदात घटी। जिसमें बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी 32 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को गोली मारकर करीब सवा लाख रुपए लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित कर्मी को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।

इंद्रजीत कुमार मुंगेर जिला के आदर्श गांव के निवासी हैं। वह डेढ़ वर्षों से भारत माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी के पिपरा शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित ने बताया कि वह चार महिला समूहों से लोन की ईएमआई वसूल कर शाम करीब साढ़े सात बजे दतुआ-छातापुर नहर सड़क से लौट रहे थे। इस दौरान मानगंज के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और वसूली किए गए लगभग सवा लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों ने इस दौरान उनका टैब और अन्य सामान भी लूट लिया, साथ ही उनकी बाइक भी छीन ली।

घटना के बाद डायल 112 की पुलिस ने घायल इंद्रजीत कुमार को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. बीएन पासवान ने उनका इलाज किया। डॉक्टर के मुताबिक, इंद्रजीत के पैर में गोली लगी है, लेकिन उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है। जदिया पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से रुपये छीनने की सूचना प्राप्त हुई थी, हालांकि अभी तक लूटी गई राशि की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है और फाइनेंस कर्मी द्वारा कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं