सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास, पंचायत सरकार भवन, पोखर, सड़क तथा अन्य विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
डीएम के साथ इस निरीक्षण में अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इन्द्रवीर कुमार, पिपरा प्रखंड प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सरकारी अधिकारीगण भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी कार्यों के तेजी से पूर्ण होने के निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि योजनाओं का लाभ स्थानीय जनता तक पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं