सुपौल। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि कांग्रेस संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेकर झूठ और भ्रम फैला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ. अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज किया है।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर चौधरी ने कहा कि महापुरुषों का अपमान करना कांग्रेस का ट्रेंड बन गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के नाम का राजनीतिक लाभ उठाने वाली कांग्रेस का असली चेहरा उजागर हो रहा है, जिससे कांग्रेसी नेता और राहुल गांधी विचलित हो गए हैं।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही बाबा साहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देती है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने कहा कि युवा कार्यकर्ता अंबेडकर की विरासत की रक्षा करेंगे और कांग्रेस के व्यवहार के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। साथ ही, गांधी परिवार से बिना शर्त माफी की मांग जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, विनय भूषण सिंह, सुरेश सुमन, मनोज पाठक समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं