Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च, किया पुतला दहन



सुपौल। बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को सिमराही बाजार में सर्व सनातन समाज द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल लोग बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, उनका पुतला भी दहन किया।

आक्रोश मार्च सिमराही के राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी से प्रारंभ होकर सिमराही बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिमराही बाजार चौक तक पहुंचा। यहां प्रधानमंत्री बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया। इसके बाद आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने बीडीओ राघोपुर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की गई।

मार्च में सैकड़ों सनातन धर्म प्रेमी और स्थानीय लोग शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार मानवता के खिलाफ है और मानवाधिकार आयोग भी इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने कहा कि हिंदूओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त के योग्य नहीं है।

प्रदर्शनकारियों का मांग था कि सरकार बांग्लादेश में हिंदूओं के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए। इस दौरान संत अमरजीत, राहुल कुमार, निर्मल स्वर्णकार, मुकुल दास, ललित कुमार, बैद्यनाथ भगत सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन अमानवीय कृत्यों पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं