सुपौल। प्रतापगंज की प्रशिक्षु बीडीओ अंजू कुमारी ने सोमवार को प्रखंड के सुरजापुर और सुखानगर पंचायतों में पहुंचकर उन लाभुकों की जांच की, जिन्होंने आवास योजना का प्रथम किस्त लेकर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। बीडीओ ने बताया कि नियमानुसार, आवास योजना की पहली किस्त मिलने के दो माह के भीतर आवास निर्माण कार्य पूरा करना आवश्यक है, तभी दूसरी किस्त दी जाती है।
सुरजापुर पंचायत में तीन लाभुकों की जांच में पाया गया कि उन्होंने पहली किस्त के बावजूद आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया। बीडीओ ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मिशन 100 दिन में आवास निर्माण कार्य पूरा करना है और 60 दिन बाद दूसरी किस्त की राशि लाभुकों को दी जाती है। इन लाभुकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे 30 दिसंबर तक अपने आवास निर्माण को पूरा करें, नहीं तो उनकी राशि वापस लेने की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, जिन लाभुकों ने पहली किस्त उठाई थी और कार्य शुरू नहीं किया था, उन्हें प्रखंड की ओर से सफेद नोटिस जारी की गई थी। बीडीओ ने कहा कि अगर निर्धारित समय तक कार्य पूरा नहीं हुआ, तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, सुखानगर पंचायत में बीडीओ ने पांच-छह निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया। अधिकांश लाभुकों ने योजना की राशि का सही उपयोग करते हुए काम पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बीडीओ ने सुरजापुर पंचायत की एक महिला द्वारा स्वच्छता अभियान में कार्य न होने की शिकायत भी सुनी। इस मामले में पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, स्वच्छताकर्मी और स्वच्छता पर्यवेक्षक को बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली। बीडीओ ने इस पर सख्त हिदायत दी कि स्वच्छता में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए और पंचायत के मुखिया से कहा कि वे स्वच्छता के मामलों में पूरी निगरानी रखें।
कोई टिप्पणी नहीं