- त्रिवेणीगंज : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई और रेड रिबन क्लब अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के द्वारा रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं रेड रिबन क्लब जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने संगोष्ठी का संचालन किया।
प्राचार्य डॉ. यादव ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास उसके नागरिकों के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। उन्होंने एड्स को एचआईवी संक्रमण से फैलने वाली एक घातक बीमारी बताया, जो धीरे-धीरे मानव जीवन को समाप्त कर देती है। उन्होंने छात्रों और समाज को एचआईवी के प्रति जागरूक होने की अपील की और कहा कि इस घातक रोग से बचाव ही एकमात्र उपाय है।
प्रो. विद्यानंद यादव ने एड्स (एचआईवी) के संक्रमण के लक्षणों और इसके बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध, रक्त का सुरक्षित उपयोग, और दूषित उपकरणों का प्रयोग न करना जरूरी है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एड्स का संक्रमण चुंबन, टॉयलेट का उपयोग या खांसने से नहीं फैलता है।
इस अवसर पर कॉलेज में जागरूकता से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिल्पी, श्रेया, आकांक्षा, रिया, सोनाली समेत अन्य छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारी और एनएसएस के स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।
विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम "सही रास्ता अपनाएं, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" पर आधारित था, जो लोगों को स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय ने समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं