सुपौल। कुनौली थाना परिसर में मंगलवार को भारत-नेपाल के बीच आपसी समन्वय और सीमा प्रबंधन को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बॉर्डर समन्वय बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजू रंजन ने की। बैठक में दोनों देशों के विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।
एसडीपीओ राजू रंजन ने बताया कि इस बैठक में सीमावर्ती अपराध, अपराधियों की रोकथाम, मद्यनिषेध, शराबबंदी, तस्करी पर रोक, सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, अतिक्रमण मुक्त करने और अन्य सीमा संबंधी मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने आपसी समन्वय को सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
बैठक में भारतीय और नेपाली अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह, अंचल पुलिस पदाधिकारी विजय राणा प्रताप सिंह, एसएसबी 45वीं बटालियन के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार, और नेपाल के सप्तरी जिले के अधिकारी शामिल थे। नेपाली पक्ष से थाना अध्यक्ष खेड़िया प्रसाद, त्रिभुवन यादव, हरिकुमार पंडेल, कल्ड्या त्रिभुवन यादव, जयदेव गोष, और सकलदेव यादव उपस्थित रहे।
इस बैठक ने दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बेहतर सहयोग और संवाद का मार्ग प्रशस्त किया। सीमा पर बढ़ते अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों ने मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं