सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एनएच 27 पर धर्मपट्टी गांव के पास मंगलवार को एक बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन सिमराही की ओर से भपटियाही की तरफ जा रहे थे। धर्मपट्टी के समीप एक क्रॉसिंग पर अचानक बस और पिकअप में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पिकअप वैन पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई।
पिकअप के चालक ने बताया कि वह पटना से टावर का सामान लेकर राघोपुर आ रहा था। सिमराही बाजार में अधिक जाम होने के कारण उसने धर्मपट्टी के रास्ते जाने का निर्णय लिया था। जैसे ही वह एनएच 27 पर चढ़ने के लिए क्रॉसिंग के पास पहुंचा, अचानक बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं