Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : कबीर मत का विराट त्रिदिवसीय सत्संग संपन्न, सत्संग भवन निर्माण की हुई घोषणा



सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कबीर मत के विराट त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का सोमवार की संध्या सफल समापन हो गया। इस अवसर पर धर्म-परायण महिला और पुरुषों ने संतों को भावभीनी विदाई दी और परिवार व समाज के कल्याण की कामना की।

समारोह के समापन में रानी पतरा पुर्णिया के आचार्य जयस्वरूप साहेब, कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनमोहन साहेब नेपाल सहित अन्य संतों को वस्त्र और नगद राशि भेंट कर विदाई दी गई। समापन सत्र में संतों ने सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलने और भौतिक सुख का त्याग कर अलौकिक सुख की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की गई कि छातापुर में जल्द ही सत्संग भवन का निर्माण होगा। इसके लिए बाजार निवासी चार भाइयों—अरुण बहरखेर, वरुण बहरखेर, अनिल बहरखेर और संजय बहरखेर ने संयुक्त रूप से तीन कट्ठा जमीन दान दी। जमीन की रजिस्ट्री का खर्च स्वर्गीय बेचन साहेब के पुत्र पवन कुमार ठाकुर द्वारा वहन करने की घोषणा की गई। भवन निर्माण के लिए आचार्य जयस्वरूप साहेब, आचार्य मनमोहन साहेब और अन्य महंथों सहित कई भक्तों ने आर्थिक सहयोग देने की इच्छा जताई।

समारोह के तीनों दिन सुबह योगाभ्यास और व्यायाम सत्र आयोजित किए गए, जिसमें स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया गया। सुबह और शाम के सत्र में संतों के प्रवचन और भजन की प्रस्तुतियों ने सत्संग प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।

कोई टिप्पणी नहीं