Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत में खेल परिसर निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ




सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित उच्च प्लस टू विद्यालय लक्ष्मीपुर में गुरुवार को खेल परिसर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मनरेगा पीओ कौशल राय, स्थानीय मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, एचएम इंद्रा देवी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और ग्रामीण मौजूद थे।

मनरेगा पीओ श्री राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से राज्य के 533 प्रखंडों में खेल परिसर के निर्माण कार्य का एक साथ शुभारंभ किया। छातापुर प्रखंड के 19 पंचायतों में यह कार्य आरंभ हुआ है। यह निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से मनरेगा द्वारा कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि खेल परिसर का जल्द से जल्द निर्माण पूरा किया जाएगा और इसे विद्यालयों को हैंडओवर कर दिया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं और खेल से जुड़े युवा अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं स्थापित कर रही है, ताकि गांवों में छुपी हुई प्रतिभाओं को उचित संसाधन मिल सके और वे अपनी क्षमता का विकास कर सकें।

मुखिया श्री मुन्ना ने खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल परिसर के निर्माण से छात्रों और युवाओं को अभ्यास के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा। इस खेल परिसर में बॉलीवाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन कोर्ट और रनिंग ट्रैक जैसे खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं