सुपौल। कड़ाके की ठंड को देखते हुए छातापुर प्रखंड के बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाने के अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित महादलित टोला में बीडीओ ने मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय के साथ मिलकर 46 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।
सामाजिक सुरक्षा शाखा से प्राप्त कंबलों का वितरण बीडीओ खुद अपनी देखरेख में कर रहे हैं। वे मॉर्निंग वॉक के बाद पंचायतों का दौरा करते हुए ठंड से प्रभावित लोगों को कंबल प्रदान कर रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों के सभी वार्डों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय ने कहा कि बीडीओ के निर्देश पर ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 05 में 46 लाभुकों को कंबल बांटे गए हैं। उन्होंने बीडीओ के इस कदम की सराहना की और कहा कि यह प्रयास ठंड के इस मौसम में लोगों के लिए राहत लेकर आया है।
बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ठंड में जरूरतमंदों की मदद करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के राहत कार्य हर पंचायत में सुनिश्चित किए जाएंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। यह पहल बीडीओ की संवेदनशीलता और सामाजिक सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्रामीणों ने इस कदम के लिए बीडीओ और प्रशासन का आभार जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं