Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीआईपी नेता ने वीरपुर अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, अस्पताल में पाई गयी कई अनियमितताएं



सुपौल। पनोरमा ग्रुप के सीएमडी और वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने शनिवार रात वीरपुर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में एक प्रसूति महिला के परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद एएनएम पर प्रसव कराने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया।

श्री मिश्रा ने बताया कि वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे, तभी अस्पताल में उपचाररत मरीजों ने फोन कर जानकारी दी कि एएनएम प्रसव कराने के लिए पैसे मांग रही है। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, जहां बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 पुरैनी गांव की एक प्रसूति महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद एएनएम ने प्रसव कराने के लिए पैसे मांगे। मामले की जानकारी मिलते ही श्री मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया और एएनएम से पूछताछ की, जिस पर एएनएम ने भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने अस्पताल के इमरजेंसी सेक्शन में एक और गंभीर अनियमितता पाई। उन्होंने देखा कि एक घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में बिना किसी चिकित्सक या ड्रेसर की उपस्थिति में अस्पताल के गार्ड द्वारा किया जा रहा था। श्री मिश्रा ने इन अनियमितताओं को तुरंत सुधारने की आवश्यकता जताई और कहा कि इस तरह की लापरवाही से स्थानीय लोगों की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे मामले न हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं