सुपौल। छातापुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर शिवराम पंचायत स्थित आदिवासी टोला के पास शुक्रवार देर शाम एक खेत में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बलुआ बाजार वार्ड नंबर 07 निवासी लखन साह के 35 वर्षीय पुत्र केलू साह के रूप में हुई है।
राहगीरों की नजर जब खेत में पड़े युवक पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों और बलुआ पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की, जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए और दाह संस्कार की प्रक्रिया में जुट गए।
जब स्थानीय लोगों ने यह जानकारी वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार और एसपी शैशव यादव को दी, तो पुलिस कार्रवाई में जुटी और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। मृतक की मौत को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं। कुछ लोग इसे जहरीली शराब पीने से हुई मौत मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया था।
कोई टिप्पणी नहीं