सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले में शुक्रवार की देर शाम एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत भवन में आयोजित समारोह में फीता काटकर किया गया। इससे पहले पंचायत भवन पहुंचने पर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता, स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री नीरज कुमार सिंह और उनके प्रतिनिधि सह सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा का भव्य स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी ने विवाह पंचमी के मौके पर घोषणा की है कि जैसे श्रीराम का मंदिर अयोध्या में बना है, वैसे ही बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
इस आयोजन के लिए मंत्री ने आयोजन समिति और स्थानीय जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करते हैं और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का काम करते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा नेता सुशील कुमार मेहता, पवन मेहता, संजय मेहता, अनिल खेड़वार, मौसम खेड़वार, उपमुखिया संजय यादव, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, उपेंद्र मेहता, आलोक कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मुखिया संतोष कुमार मेहता ने कार्यक्रम के दौरान मंत्री नीरज कुमार सिंह और अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और विवाह पंचमी के इस अवसर को और खास बना दिया।
कोई टिप्पणी नहीं