सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत स्थित काली मंदिर में बुधवार को वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से वृद्ध पेंशन की बढ़ोतरी पर चर्चा की गई, जिसमें सदस्यों ने पेंशन राशि को वर्तमान 400 रुपये के बजाय 2000 रुपये करने की मांग की।
इसके अतिरिक्त बैठक में कोविड-19 से पहले सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रेल यात्रा में महिलाओं को 50 प्रतिशत और पुरुषों को 40 प्रतिशत छूट पर भी चर्चा की गई। सभी सदस्य ने इस छूट को पुनः लागू कराने के लिए रेल विभाग से प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया।
बैठक में संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश प्राण ने राष्ट्रीय संघ की ओर से प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन किया जाएगा और जिला स्तर पर भूमि उपलब्ध कराकर वृद्धाश्रम संचालित किया जाएगा।
संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदस्य संख्या बढ़ाने, नियमित बैठकें आयोजित करने और वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था करने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर सीताराम मंडल को प्रखंड संरक्षक और ओम प्रकाश विराजी को कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं