सुपौल। नगर परिषद सभागार में शनिवार को नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव की अध्यक्षता में वार्ड पार्षदों के साथ साधारण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नई योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति, दीदी की रसोई, प्रधानमंत्री आवास योजना, मशीनों के रख-रखाव, कंबल क्रय, और होल्डिंग राशि जमा करने के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
नप अध्यक्ष राघवेंद्र झा ने बताया कि बैठक में वार्ड पार्षदों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही नगर परिषद की मशीनों के रख-रखाव के लिए टेक्नीशियन नियुक्त करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
ठंड के मद्देनजर प्रत्येक वार्ड में 250 कंबलों का वितरण सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। होल्डिंग टैक्स से संबंधित जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए गए। बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा और ठंड व अन्य मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। नगर परिषद ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए जल्द ही इन पर अमल करने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं