सुपौल। निर्मली थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 08 स्थित एक आवासीय घर से शराब की तस्करी करते हुए 84 बोतल शराब बरामद की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 08 निवासी शंभू कुमार साह के घर से शराब की तस्करी की जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और शंभू साह के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को 84 बोतल शराब की बरामदगी हुई, जिसमें देसी और विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांड शामिल थे। इस दौरान, पुलिस को देखते ही शंभू कुमार साह फरार हो गया, जबकि घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति परमेश्वर साह को गिरफ्तार कर लिया गया।
परमेश्वर साह किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक और आईफोन भी जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शराब तस्करी का मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने कहा कि फरार आरोपी शंभू साह की तलाश जारी है, और पुलिस ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं