Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

खाद और कृषि सामग्री की कालाबाजारी के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा



सुपौल। किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने एक बड़ा कदम उठाया है। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा जिले में खाद, यूरिया, डीएपी और अन्य कृषि सामग्रियों की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सुपौल समाहरणालय पहुंचकर जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की।

श्री झा ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। लेकिन वर्तमान समय में जिले में खाद और अन्य कृषि सामग्रियों की किल्लत और कालाबाजारी से किसान बेहद परेशान हैं। सरकारी दर पर उपलब्ध होने वाली इन सामग्रियों को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। जिससे किसानों को गेहूं और अन्य फसलों की खेती में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में श्री झा ने आरोप लगाया कि जिले में खाद की कालाबाजारी ने किसानों की स्थिति को और खराब कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से अपील किया है कि वे इस समस्या का तत्काल समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि खाद और अन्य कृषि सामग्रियों को सरकारी दर पर किसानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।

युवा कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस किसानों और अन्नदाताओं के समर्थन में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो कृषि से जुड़ा हुआ है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में किसान और युवा कांग्रेस के समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में खाद और कृषि सामग्रियों की कालाबाजारी को खत्म करने की मांग की। इस दौरान झा ने कहा कि किसानों को उचित दरों पर खाद उपलब्ध कराना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं