सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित लोहियानगर चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदन पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हालिया बयानों की कड़ी आलोचना की और सरकार से माफी की मांग की।
राजद के नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी और शाह के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा गठबंधन की सरकार दलित विरोधी है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन नेताओं के बयानों से समाज के दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को गहरी चोट पहुंची है और उनके अधिकारों की अनदेखी की गई है। पुतला दहन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा का यह रवैया लोकतंत्र और समानता के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तुरंत अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और दलित समुदाय से संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में विजय कुमार यादव, रामनाथ मंडल, विद्याभूषण कुमार, अनोज आर्य उर्फ लव यादव, दिनेश यादव, रामसागर पासवान, सोनी कुमारी, मो. मुस्ताक, पंकज प्रियदर्शी, विद्या देवी, सुरेंद्र कुमार श्यामल, विनोद कुमार यादव, नीतीश मुखिया, इरफान बिहारी, अमित कुमार, विकास बिमल, रविशंकर पासवान, चंद्रमोहन कुमार, मदन पासवान, हृदय सादा, प्रवीण मंडल, प्रभाष कुमार, बाबुल कुमार, अजीत कुमार और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं