सुपौल। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के 57वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को प्रतापगंज प्रखंड के चिलौनी उत्तर पंचायत वार्ड नंबर 13 में गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप बसेदार उर्फ डद्दू ने की। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि पप्पू यादव ने हमेशा समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लिए काम किया है। उनका जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका जरूरतमंदों की मदद करना है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में पूर्व जाप जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी, पूर्व छात्र अध्यक्ष सरोज कुमार पंडित, पूर्व जाप युवा जिलाध्यक्ष मिंतुल्लाह खान, रामचंद्र महतो और सूरत लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने सांसद पप्पू यादव के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की और उनके समाजसेवा के कार्यों की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं