Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विश्व एड्स दिवस पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय में जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन




सुपौल। अभियांत्रिकी महाविद्यालय सुपौल में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक रैली से हुई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने भाग लिया और एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

रैली के बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन और मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक संदेशों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने अपनी कला और विचारों से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता छात्रों को पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. एएन मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल समाज को जागरूक करने में मदद करते हैं, बल्कि छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन एनएसएस क्लब के समन्वयक सुनील कुमार साहू और एसएससी के समन्वयक आनंद प्रकाश ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।


कोई टिप्पणी नहीं