सुपौल। वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने अपने पंचायत-पंचायत भ्रमण कार्यक्रम के बाद अब वार्ड-वार्ड भ्रमण अभियान शुरू कर दिया है। सोमवार को इस अभियान के तहत उन्होंने वीरपुर और बसंतपुर पंचायत का दौरा किया।
संजीव मिश्रा सबसे पहले वीरपुर पहुंचे, जहां हाल ही में समाजसेवी दिलीप साह के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और उनके हाल-चाल लेते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इसके बाद मिश्रा बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 स्थित फतेहपुर गांव पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार ने की।
संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 20 वर्षों में छातापुर विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाहरी लोग यहां का नेतृत्व कर रहे हैं, जिनका क्षेत्र के विकास में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि छातापुर को स्थानीय उम्मीदवार की जरूरत है, जो हमेशा छातापुर की भलाई के बारे में सोचे।
उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने की अपील की और कहा कि चुनाव के समय नेता जनता को बांटने का प्रयास करते हैं। लेकिन हमें एकजुट रहकर छातापुर के विकास के लिए काम करना होगा।
मिश्रा ने कहा कि जलकर पर मल्लाहों का अधिकार होना चाहिए, लेकिन हकीकत में उन्हें उनका अधिकार नहीं मिल पाया है। उन्होंने छातापुर के विकास और मल्लाह समुदाय के अधिकारों के लिए एक मजबूत मुहिम शुरू करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं