Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जेएमसी व डब्‍ल्‍यूजेएमसी के विस्‍तार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, पत्रकारिता के बदलते रूप पर हुई चर्चा



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित आनंद लोक अस्पताल सुपौल में जेएमसी व डब्‍ल्‍यूजेएमसी के विस्‍तार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्‍यक्षता प्रदेश अध्‍यक्ष प्रवीण गोविंद ने की। कार्यशाला में पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए संस्था के संस्थापक सह संरक्षक कुमार सौरभ, रीजनल हेड आरएम आलम आशु राजा, संयुक्‍त सचिव नजीर आलम भी उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में आज के इस आधुनिक दौर और पत्रकारिता के बदलते रूप पर चर्चा की गई। जिस पर सबों ने अपना-अपना सुझाव दिया। मौके पर जेएमसी एवं डब्‍ल्‍यूजेएमसी के कई पदाधिकारी भी मनोनीत किए गए। इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जुबेर अंसारी, वर‍िष्‍ठ पत्रकार सुभाष चन्द्र, संजय कुमार सिंह, प्रदीप जैन, शशांक राज, प्रमोद यादव, अजय कुमार सिंह, कुणाल कुमार, रघुवंश, मो आजाद, इर्द मोहम्‍मद,शहबाज खान के अलावे अन्य कई जिलों से आये पत्रकार शामिल हुए।   

वहीं दूसरी ओर अररिया के पत्रकार राजीव सिंह ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। कहा क‍ि पत्रकारिता के बदलते दौर पर हुए इस विचार-विमर्श और विस्तार कार्यक्रम में मैं व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सका, इसका मुझे खेद है। कहा क‍ि मैं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा।



कोई टिप्पणी नहीं