सुपौल। पिपरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत में बुधवार को विद्युत विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विद्युत उपभोक्ताओं के शिकायतों और सुधारों के निष्पादन के लिए आयोजित किया गया था। विद्युत् कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कृषि विद्युत संबंधी 04 आवेदन, बिल सुधार से संबंधित 04 आवेदन, और कृषि पोल-तार से संबंधित 09 आवेदन शामिल थे। विद्युत कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कैंप का औचक निरीक्षण किया और आवेदन पत्रों के त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिविर में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार, कनीय सारणी पुरुष योगेंद्र मंडल, लाइनमैन अमरजीत कुमार, दीपक कुमार और राजस्व फ्रैंचाइज़ी राजकुमार भी मौजूद थे। कनीय विद्युत अभियंता पिपरा, मनोज कुमार ने बताया कि अगले दिन गुरूवार को दुबियाही पंचायत के शंकर चौक पर भी एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि से संबंधित आवेदन, बिल सुधार और अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और यदि विद्युत विपत्र में कोई त्रुटि पाई जाए तो शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता समय से ऑनलाइन विपत्र का भुगतान करते हैं, तो उन्हें तीन प्रतिशत की छूट भी दी जाती है। विद्युत संबंधी किसी जानकारी के लिए उपभोक्ता टॉल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं, या नए विद्युत संबंध हेतु सुविधा ऐप के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं