Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : आग लगने से लाखों की संपत्ति राख, तीन लोग घायल



सुपौल। मरौना प्रखंड के मरौना दक्षिण वार्ड नंबर 04 में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस हादसे में आग बुझाने के प्रयास में तीन लोग झुलस गए, जिनका इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है।

घटना के दौरान रामचरित्र मुखिया के पुत्र रामाशीष मुखिया अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहे थे। आधी रात को अचानक तेज तपिश और धुएं से परिवार की नींद खुली। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, आभूषण और नकदी शामिल हैं, जलकर नष्ट हो गई। घर में खड़ी एक बाइक भी जल गई, हालांकि उसकी टंकी फटने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

गांव में यह चर्चा है कि आपसी रंजिश के चलते किसी ने घर में आग लगाई हो सकती है। हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मरौना अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी ने घटनास्थल का दौरा किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं