Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों के बीच वितरित हुई राशि




सुपौल। उद्योग विभाग पटना के सचिव के निदेश पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के मार्गदर्शन और उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत द्वितीय एवं तृतीय किस्त की स्वीकृत राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्यों का स्वागत करते हुए की। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को संबोधित किया और उन्हें योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने उद्यमों को सफलतापूर्वक संचालित करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम के पहले चरण में बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के रूप में कुल 10 लाख रुपये का सांकेतिक चेक वितरित किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 14 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त के रूप में कुल 46 लाख 25 हजार रुपये का स्वीकृत्यादेश सौंपा गया।

कार्यक्रम के अगले चरण में पूर्व के लाभार्थियों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 03 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को उद्यमिता में सफलता की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, त्रिवेणीगंज के मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद और प्रेस/मीडिया के सदस्य भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं