Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

डीसीएलआर ने कौशल विकास केंद्र का किया औचक निरीक्षण, रजिस्ट्रेशन में कमी पर जताई चिंता



सुपौल। जिला प्रशासन के निर्देश पर डीसीएलआर त्रिवेणीगंज संस्कार रंजन ने बुधवार को छातापुर मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता के साथ केंद्र की व्यवस्था की पड़ताल की और संचालक से कम रजिस्ट्रेशन और उपस्थिति के बारे में जानकारी ली।

बीडीओ डॉ. गुप्ता ने बताया कि संचालक के अनुसार, अब तक केंद्र में 1,222 छात्रों ने दाखिला लिया है, जिनमें से 860 छात्र पास आउट हो चुके हैं। हालांकि, सितंबर में 19 और अक्टूबर में केवल 9 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जो कि रजिस्ट्रेशन में कमी को दर्शाता है।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि रजिस्ट्रेशन में कमी का मुख्य कारण यह हो सकता है कि प्रत्येक पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज शुरू हो गई हैं, जहां कंप्यूटर रहित शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस कारण बहुत कम छात्र कौशल विकास केंद्र में रजिस्ट्रेशन करने आ रहे हैं।

इस दौरान छातापुर के साथ-साथ बलुआ बाजार स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां रजिस्ट्रेशन की स्थिति पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए, ताकि केंद्र की कार्यप्रणाली और छात्रों का रुझान बढ़ाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं