Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मधुबनी : निर्मली अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिवार में छाया मातम




सुपौल। जिले के निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जिससे उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के बघुआ गांव निवासी 25 वर्षीय शंभु कुमार साह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शंभु अपने घर पर बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चाचा सुकन साह ने बताया कि शंभु की शादी पांच वर्ष पहले मधुबनी जिले के कुसमाही गांव निवासी धनिक लाल साह की पुत्री अनिता कुमारी से हुई थी और वह दो मासूम बच्चों का पिता था। उसकी असमय मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. राम प्रकाश पासवान ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और उसके दाहिने हाथ की उंगली में बिजली करंट लगने के कारण उसकी मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं