Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

क्रीड़ा भारती की ज्ञान परीक्षा में प्रतीक शांडिल्य बने सुपौल जिला टॉपर



सुपौल। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 के परिणाम बुधवार को जारी किए गए। यह परीक्षा 08 दिसंबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी। क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी ने मदुराई से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिल भारतीय और उत्तर बिहार प्रांत के टॉपर्स के नामों की घोषणा की।

अखिल भारतीय स्तर पर इंदौर के पार्थ प्रजापत ने 50 में 50 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बिहार से पटना के अभिषेक ने 49 अंक और पटना के अनुराग ने 48 अंक हासिल कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा भारती की यह परीक्षा छात्रों को खेल और शारीरिक शिक्षा के महत्व को समझने का एक अवसर प्रदान करती है।

उत्तर बिहार प्रांत के रिजल्ट की घोषणा प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर आधिकारी ने की। जिसमें बताया गया कि इस वर्ष प्रांत के 22 जिलों से कुल 1374 रजिस्ट्रेशन हुए थे। जिनमें से 748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दरभंगा के आशुतोष ठाकुर ने 50 में से 47 अंक प्राप्त कर प्रांत में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं मुजफ्फरपुर के आदेव भसीन और सीवान के प्रसन्न राज ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सुपौल जिले से प्रतीक शांडिल्य ने 45 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया और उत्तर बिहार प्रांत में चौथा स्थान हासिल किया। प्रतीक जो कि मलहद गांव के मणिकांत चौधरी के पुत्र हैं, आठवीं कक्षा के छात्र हैं। बलुआ बाजार के सत्यम कुमार ने 44 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान, जबकि आर एस एम पब्लिक स्कूल के हर्ष वर्धनराज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा को आयोजित करने में जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका, प्रांत कार्यालय प्रमुख रामवतार मेहता, और अन्य कार्यकारिणी सदस्य का विशेष योगदान रहा। सभी विजेताओं को सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्रीड़ा भारती इस प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाला एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है, जो अगले ही दिन ऑनलाइन रिजल्ट घोषित करता है और स्कोर कार्ड तथा प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है।

कोई टिप्पणी नहीं