सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के रामनगर पंचायत में आयोजित दो दिवसीय हिंदू-मुस्लिम एकता सम्मेलन का समापन रविवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुफ्ती सोहराब साहब ने अपनी ओजस्वी वाणी से उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। उन्होंने आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश देते हुए सभी धर्मों के लोगों को एकता बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही, मौलाना मोहम्मद रमजान साहब और मौलाना मोहम्मद नोमान साहब ने भी अपने विचार रखे। इस सम्मेलन ने सामुदायिक एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूत करने का संदेश दिया और सभी के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
कार्यक्रम में डॉ. बी.के. यादव (अनंत प्रेरणा हॉस्पिटल) द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, आनंद लोक हॉस्पिटल के निदेशक मोहम्मद नजीर आलम ने भी सम्मान समारोह में विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रसिद्ध शायर कैसर अली राणा, मोहम्मद इरशाद, और मोहम्मद सद्दाम ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सम्मेलन की अध्यक्षता मोहम्मद इमामन आलम ने की। आयोजन समिति में मोहम्मद इदरीश साहब (सेक्रेटरी), बच्चन यादव, रामचंद्र मंडल, मेहंदी हसन, लक्ष्मी प्रसाद यादव, अजय भारती, मदनेश्वर झा, हरी लाल यादव, मोहम्मद नूर हसन, गणपति यादव, और मोहम्मद इब्राहिम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं