सुपौल। भीमनगर थाना क्षेत्र के शैलेशपुर सड़क पर रविवार की देर शाम संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने नेपाल से शराब पीकर आ रहे दो युवकों को नशे में गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को थाना लाकर शराब पीने की पुष्टि की।भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के सेवन की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह चौकस है। रविवार शाम थाना के पदाधिकारी गश्ती कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी शैलेशपुर बीओपी की ओर से दो युवकों को नशे में चलते हुए पाया। पुलिस ने उन्हें तुरंत थाना लाकर शराब पीने की पुष्टि की।
पकड़े गए युवकों की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 11 के निवासी 25 वर्षीय विकास सहनी और 26 वर्षीय रुदल सहनी के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ सोमवार को अप्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं