सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के संभावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं ने भाग लिया।
बैठक में डीएम ने सभी विभागीय कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जाना है, जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूरे करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संदीप कुमार, और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। डीएम ने जोर दिया कि सभी विभाग निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य संपन्न करें ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं