सुपौल। सदर प्रखंड के हरदी दुर्गास्थान में 19 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय लोरिक महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडाल, मंच और कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि इस महोत्सव में नेपाल सहित देश के विभिन्न राज्यों के तीन दर्जन से अधिक पहलवान भाग लेंगे। दंगल प्रतियोगिता 20 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। महोत्सव का उद्घाटन 19 दिसंबर को 3 बजे विकासात्मक कार्यों से संबंधित स्टॉलों के उद्घाटन से होगा, इसके बाद 3:30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा और 4 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू होंगी।
20 दिसंबर को 1:30 बजे पहलवानों द्वारा दंगल का आयोजन होगा, जबकि 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 21 दिसंबर को 2 बजे कुश्ती और 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि 10 बजे इस तीन दिवसीय महोत्सव का समापन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं