Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

क्लीन शहर-ग्रीन शहर मुहिम के तहत व्‍यवहार न्‍यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण

 


सुपौल। व्‍यवहार न्‍यायालय परिसर में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रॉय के मार्गदर्शन में 'थैंक यू 2024 और वेलकम 2025' के तहत 'क्लीन शहर-ग्रीन शहर' मुहिम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निरीक्षी न्यायाधीश ने कहा कि हरियाली और स्वच्छता दोनों ही जीवन के लिए जरूरी हैं और सुपौल को बिहार का सबसे स्वच्छ शहर बनाना होगा।

 कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह, डीएम कौशल कुमार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी और न्यायालय कर्मियों ने मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण करना चाहिए। डीएम ने भी हर नागरिक से कम से कम 10 पौधे लगाने का आह्वान किया। प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने कहा कि पेड़ और इंसान के बीच गहरा रिश्ता है, ये हमें ऑक्सीजन, फल, छांव और औषधियां प्रदान करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं