Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर में सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन करेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत



सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का नवनिर्मित भवन उद्घाटन के लिए तैयार है। इस भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च 2025 को करेंगे। सोमवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर का दौरा किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुशवाहा ने मंत्री का माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि भवन निर्माण का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। केवल परिसर में मिट्टी भराई और प्रकाशीय व्यवस्था का कार्य शेष है, जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि वीरपुर की धरती पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन एक ऐतिहासिक अवसर है। उनकी उपस्थिति के लिए तैयारियों को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। 

नव निर्मित भवन के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने व्यवस्था को लेकर विद्यालय प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी की जाएं। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्‍या में स्‍थानीय लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं