सुपौल। समाज कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित जिला हॉब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के तहत "नई चेतना अभियान: पहल बदलाव की ओर" जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला स्तरीय रैली और जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
इस अभियान की शुरुआत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) शोभा सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ समाज को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा हो सके।
रैली में जिला परियोजना प्रबंधक रूपम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक हरि नारायण कुमार, कुमारी प्रतिभा, आरती सलौनी, नीतू कुमारी, तारीख सिद्दीकी, सुशांत कुमार और क्रांति शांति साह समेत आईसीडीएस कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी और सेविकाओं ने भाग लिया।
जागरूकता रथ विभिन्न पंचायतों और ब्लॉकों में जाकर लोगों को जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूक करेगा। इसके माध्यम से समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने और उन्हें हिंसा से बचाने का संदेश दिया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने "नई चेतना अभियान" को सफल बनाने के लिए अपने सहयोग और प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह अभियान जेंडर समानता और हिंसा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कोई टिप्पणी नहीं