Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर ज्ञान सेवा भारती द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली




सुपौल। ज्ञान सेवा भारती संस्थान द्वारा रविवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निर्मली प्रखंड के कमलपुर में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत संस्थान के सचिव सुशील कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि लोग इस बीमारी के रोकथाम के लिए सजग रहें और दूसरों को भी जागरूक कर सकें।

सचिव सुशील कुमार झा ने रैली के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि रैली में "एड्स से डरो नहीं, समझो और बचाव करो" जैसे नारे दिए गए, जो लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपायों को समझने के लिए प्रेरित करते हैं।

रैली में एक सौ से अधिक स्वयंसेवक, छात्र, महिलाएं, पुलिस कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव और इसके प्रति जागरूकता फैलाने वाले स्लोगन और नारों का इस्तेमाल किया।

कार्यक्रम का समापन संस्थान के सचिव सुशील कुमार झा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और स्थानीय निवासियों का सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और इस जागरूकता अभियान को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।



कोई टिप्पणी नहीं