Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

रेलवे सेवा में सुधार की मांग को लेकर सुपौल व्यापार संघ ने सौंपा ज्ञापन


सुपौल। व्यापार संघ सुपौल और रेल संघर्ष समिति ने सुपौल और सरायगढ़ से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न ट्रेनों के नियमित संचालन और सेवाओं में सुधार की मांग की गई।

ज्ञापन में संयोजक पवन अग्रवाल और संयुक्त सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि पाटलिपुत्रा-झंझारपुर (भाया सुपौल-सहरसा) ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है, जबकि गरीब रथ और राज्यरानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। उन्होंने मांग की कि इन ट्रेनों का परिचालन नियमित किया जाए।

कहा क‍ि सरायगढ़ से पटना जाने वाली इस ट्रेन का समय विस्तार और नियमित परिचालन सुनिश्चित किया जाए सहरसा-आनंद विहार ट्रेन के परिचालन अवधि बढ़ाकर इसे नियमित रूप से चलाया जाए। हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13169/13170 का समय सुधारकर इसे सुपौल या सरायगढ़ तक विस्तारित किया जाए। सरायगढ़ से देवघर जाने वाली ट्रेन को नई समय सारणी के साथ पुनः प्रारंभ किया जाए। झंझारपुर-पाटलिपुत्रा मेमू ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया जाए। पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्रा ट्रेन को सुपौल या सहरसा से लिंक ट्रेन जोड़कर सेवा का विस्तार किया जाए। सुपौल-सहरसा के बीच सुबह 5:50 बजे चलने वाली इस ट्रेन का समय 5:20 किया जाए, जिससे वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को सुविधा मिले। फारबिसगंज से बनारस (भाया सुपौल-सहरसा) वंदे भारत की तर्ज पर एक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू की जाए। ललितग्राम से प्रयागराज (भाया सुपौल-सहरसा) एक विशेष ट्रेन चलाई जाए।

व्यापार संघ ने ललित नारायण मिश्र के सपनों को साकार करने के लिए ललितग्राम में 85 एकड़ भूमि पर वाशिंग पिट, लोको शेड, और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित करने की मांग की। इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र का विकास होगा। रेलवे प्रबंधन से इन मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं