सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित शहतूत भवन परिसर में मंगलवार को लायंस फाउंडेशन ट्रस्ट और लायंस नेत्रालय फारबिसगंज की ओर से निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा ने बताया कि शिविर में सामान्य आंखों की समस्या वाले मरीजों को दवाएं दी गई, जबकि जिन मरीजों को मोतियाबिंद या अन्य गंभीर समस्याएं दिखीं, उन्हें अगले दिन अस्पताल बुलाकर इलाज की व्यवस्था की गई।
शिविर में डॉ. मनीष कुमार, डॉ. राजीव यादव, अमन कुमार साह, दिव्यांश सिंह, निशांत झा, जितेंद्र झा सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। इस निशुल्क आंख जांच शिविर ने स्थानीय लोगों को बड़ी राहत दी और उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया।
कोई टिप्पणी नहीं