Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : कैलाशपुरी मेला की सफलता के लिए बैठक आयोजित, सुनील कुमार तीसरी बार बने मेला सचिव




सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत स्थित कैलाशपुरी में लगने वाली साप्ताहिक पौष पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने की। इस अवसर पर बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, सीओ उमा कुमारी, थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में 13 जनवरी से लगने वाली मेले के संचालन की तैयारियों पर चर्चा की गई। मेला के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से सुनील कुमार को तीसरी बार कैलाशपुरी मेला सचिव मनोनीत किया गया। मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए पुराने मेला समिति को भंग कर नई कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे एसडीएम ने स्वीकार किया। इसके बाद बैठक में मौजूद लोगों की सहमति से पुरानी कमेटी को ही बरकरार रखा गया।

बैठक में पिपरा बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को मेला समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा सह सचिव के रूप में नवल-किशोर चौधरी और कोषाध्यक्ष के रूप में सरपंच शिवशंकर मंडल की नियुक्ति की गई। एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने मेला के निबंधन और बायलांज उपलब्ध कराने के साथ ही कैलाशपुरी महोत्सव के आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य शुरू करने का प्रस्ताव दिया।

बैठक में मुखिया मसरूदीन, सरपंच शिवशंकर मंडल, पूर्व मुखिया हेमनारायण मंडल, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव ठाकुर, उप मुखिया मो. उस्मान, डीलर सीताराम पासवान, शम्भू शरण चौधरी, लखन चौधरी, राजकुमार निराला, अयोध्या प्रसाद निरंकारी समेत पंचायत के सभी प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं