सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पिपरा प्रखंड में 94 लाख 99 हजार 950 रुपए की लागत से बनने वाले 10 खेल मैदानों का कार्यारंभ किया। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संपूर्ण बिहार के ग्राम पंचायतों में बनने वाले खेल मैदान निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत राज्य के 533 प्रखंडों में 5671 ग्राम पंचायतों में कुल 6659 खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 638 करोड़ 27 लाख रुपए है।
पिपरा प्रखंड के ग्राम पंचायत निर्मली, दीनापट्टी, पथरा उत्तर, थुमहा, रामनगर, रामपुर, दुबियाही, महेशपुर, कटैया माहे पंचायतों में इन खेल मैदानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों में खेल के मैदान तैयार किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवा और छात्र-छात्राओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सहायक अभियंता शिवनारायण यादव, कनीय अभियंता मनोज कुमार, लेखपाल सत्येंद्र प्रसाद, तकनीकी सहायक पवन कुमार, मनोज कुमार, कुंदन पासवान, संतोष कुमार, रघुनंदन कुमार सहित अन्य स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं