सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय के मैदान में शुक्रवार देर शाम टीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में सुखानगर और त्रिवेणीगंज की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई।
सुखानगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर 165 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के शमीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 रन बनाए, जबकि अनुभव झा ने 30 रनों का अहम योगदान दिया। त्रिवेणीगंज के गेंदबाजों में मुकेश साह और शमी ने 2-2 विकेट लिए।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिवेणीगंज की टीम 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 87 रन ही बना सकी। टीम के बल्लेबाज एके राजा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। सुखानगर के गेंदबाज रितेश सिंह और साजन ने 2-2 विकेट लेकर त्रिवेणीगंज की बल्लेबाजी को बिखेर दिया।
सुखानगर की टीम ने 77 रनों से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी और इनामी राशि अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित करने के लिए राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार यादव, जिप सदस्य प्रवेश प्रवीण, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन कुमार, वार्ड पार्षद विवेक राज चौधरी, और नीतीश यादव ने ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।
फाइनल मुकाबले की कमेंट्री प्रद्युम्न कुमार और संतोष सियोटा ने की, जबकि अंपायर की भूमिका में जब्बार आलम और पांडव पासवान थे। स्कोरिंग अनिकेत कुमार ने संभाली। टूर्नामेंट को सफल बनाने में डॉ. अमित चौधरी, मुकेश साह, अंगद कुमार, निरंजन वर्मा, दिवाकर कुमार, संतोष कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, मिथुन कुमार, पंकज, और रौशन ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं