Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : पुलिस ने 76 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, कार जब्‍त




सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी पंचायत में पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 76 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीनापट्टी में एक चार पहिया वाहन से शराब की डिलीवरी होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंचा और एक कार को देखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया।

वाहन चालक ने पुलिस को देख गाड़ी तेज गति से चला दी और पश्चिम दिशा में सुपौल की ओर भागने लगा। पुलिस ने वाहन का पीछा किया और पथरा चौक के पास से उक्त वाहन को दक्षिण दिशा में करिहो रोड की ओर जाते देखा। जब वाहन चालक का नियंत्रण खो गया, तो गाड़ी ग्राम पथरा दक्षिण के वार्ड नंबर 05 में स्थित अरूण यादव के खेत के पास पलट गई।

इसके बाद वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपनी पहचान सुरेन्द्र यादव (26 वर्ष) पुत्र चन्दर यादव चैनसिंहपट्टी और सागर कुमार मालाकार (22 वर्ष) पुत्र अनिल मंडल, रजोखर थाना सिकटी अररिया के रूप में बताई।

पुलिस ने गिरफ्तार वाहन की तलाशी ली, जिसमें गाड़ी के बीच वाली सीट और डिक्की से अलग-अलग ब्रांड की 375 एमएल की 204 बोतल शराब बरामद की गई, जो कुल 76.5 लीटर थी। दोनों तस्करों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं