सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 15 स्थित श्रीश्री 108 सार्वजनिक हनुमान मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर रविवार को 72 घंटे के अष्टयाम सह कीर्तन का शुभारंभ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें 251 महिलाएं नए परिधानों में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं।
गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा गांव के विभिन्न टोले-मोहल्लों से गुजरते हुए लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित गैड़ा नदी घाट पर पहुंची। वहां आचार्य पंडित सोनू कुमार शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच महिलाओं ने कलश में जल भरकर हनुमान मंदिर में स्थापित किया। इस दौरान "जय श्रीराम" और "जय हनुमान" के जयकारों से इलाका गुंजायमान हो उठा।
तीन दिवसीय अष्टयाम सह कीर्तन के दौरान "हरे राम, हरे कृष्ण" के भजनों की गूंज ने पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव का माहौल बना दिया। आयोजन कमेटी के अनुसार, मंदिर 2023 में 29 दिसंबर को ग्रामीणों के सहयोग से बना और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई। तब से यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है।
आयोजन को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष शिवनाथ मंडल, सचिव राजकुमार मंडल, कोषाध्यक्ष मिथलेश मेहता, मुकेश मेहता सहित सदस्य भागवत यादव, कुंदन कुमार, अखिलेश यादव, पवन कुमार, ज्ञानानंद मंडल, गजेंद्र मेहता और सैकड़ों ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह धार्मिक कार्यक्रम लोगों के बीच आपसी सौहार्द और भक्ति भाव को प्रोत्साहित कर रहा है। हनुमान मंदिर अब पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं